जिस रामपुर सीट पर था आजम का कब्जा, BJP ने उस सीट से दिया घनश्याम सिंह लोधी को टिकट, कौन हैं ये?
बीेजेपी ने रामपुर से घनश्याम सिंह लोधी को टिकट दिया है. बता दें कि कभी रामपुर की सीट सपा नेता आजम खान के नाम से जानी जाती थी.
ADVERTISEMENT

रामपुर से भाजपा उम्मीदवार
Rampur: उत्तर प्रदेश की हॉट सीटों में से एक रामपुर रामपुर पर कभी सपा नेता आज़म खान का जलवा हुआ करता था. साल 2019 में भी यहां से आजम खान ही लोकसभा गए थे. मगर अब रामपुर से आजम खान की सियासत बुरे वक्त से गुजर रही है. इसी बीच भाजपा ने रामपुर से घनश्याम सिंह लोधी को टिकट दिया है. बता दें कि घनश्याम सिंह लोधी ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भी जीत हासिल की थी.









