UP चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए नड्डा ने की बैठक, CM योगी भी रहे मौजूद

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ लखनऊ में बैठक की. सोमवार देर रात हुई बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

‘पीटीआई-भाषा’ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में प्रदेश बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक रात साढ़े आठ बजे शुरू हुई. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए गहन चर्चा की. यह बैठक साढ़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली.

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (यूपी चुनाव के प्रभारी), बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, प्रदेश के दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा शामिल रहे.

पार्टी के एक नेता ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश बीजेपी (संगठन) के महासचिव सुनील बंसल और अन्य वरिष्ठ नेता भी बैठक में मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में संगठन की बैठक आयोजित कर क्षेत्रवार समीक्षा की थी. इसके अलावा शाह ने वाराणसी में प्रदेश, क्षेत्र और जिला पदाधिकारियों से मुलाकात कर फीडबैक लिया था और बूथ जीतने के टिप्स दिए थे.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बाद लखनऊ में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की कोर कमेटी की बैठक को राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद बीजेपी को पश्चिमी यूपी और तराई क्षेत्र की लगभग 150 सीटों पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है. ऐसे में बीजेपी ने कुछ सीटों के लिए नई रणनीति पर मंथन शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENT

(अभिषेक मिश्रा और भाषा के इनपुट्स के साथ)

UP चुनाव: SP के साथ गठबंधन को लेकर बोले शिवपाल- ”जल्द हो फैसला, नहीं तो…”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT