पंजाब में PM को मंच तक तो जाने देना चाहिए था, खाली कुर्सियां देखकर अच्छा लगता उनको: अखिलेश

यूपी तक

समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गोंडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लेते…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव ने शुक्रवार को गोंडा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि एसपी के ऐलान से सरकार घबरा गई.

उन्होंने कहा, ”अब सुनने में आया है कि उन्होंने भी बिजली की दरें कम करना शुरू किया है. किसानों की सिंचाई के लिए आधा कर दिया. समाजवादी लोग फ्री देना चाहते हैं, ये आधा देना चाहते हैं. अब जनता तय करेगी कि सिंचाई का पूरा का पूरा बिजली बिल किसान फ्री चाहता है या फिर आधा रेट देना चाहता है.”

बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, ”किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है.”

प्रधानमंत्री के पंजाब मामले पर अखिलेश ने कही ये बात

पंजाब में बुधवार को प्रदर्शनकारियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रास्ता ब्लॉक किए जाने के मामले पर अखिलेश ने कहा,

यह भी पढ़ें...

”पंजाब के लोगों से मेरी अपील है कि कम से कम प्रधानमंत्री जी को मंच तक तो जाने देना चाहिए था. मंच पर जाते, खाली कुर्सियां देखते तो अच्छा लगता उनको. खाली कुर्सियों पर भी भाषण देना चाहिए था क्योंकि यूपी में भी खाली कुर्सियां हैं उनके लिए. किसान भाइयों से हमारी अपील है कि अकेले मंच पर बोलने तो देते उन्हें.”

अखिलेश यादव

बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी पंजाब में सड़क मार्ग से जाते समय एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट के लिए उस वक्त फंस गए जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद प्रधानमंत्री रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट गए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में ‘गंभीर चूक’ करार दिया है.

ओवैसी के ख्वाब वाले बयान पर भी बोले अखिलेश

हाल ही में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ”अखिलेश यादव सुनिए मेरे ख्वाब में… गरीब मुसलमान आकर कह रहे हैं कि अब तुमको वोट नहीं देंगे”, इस बयान से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा, ”जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं वो बताएं कि वो भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं या उसे हटाना चाहते हैं.” उन्होंने दावा किया कि गरीब, किसान, मजदूर ने फैसला लिया है और मन बनाया है कि वे भारतीय जनता पार्टी की सरकार हटाएंगे.

खाली कुर्सियों से रैली रद्द या PM की सुरक्षा में चूक वजह? पंजाब मामले पर UP में भी सियासत

    follow whatsapp