अखिलेश यादव का बड़ा बयान- ‘सपा के सहयोग के बिना यूपी में कोई गठबंधन चुनाव नहीं जीत सकता’
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी राज्य मुख्यालय में सपा प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक में एक बड़ा फैसला लिया. अखिलेश ने बैठक में कहा कि कोई भी गठबंधन सपा के सहयोग के बिना उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीत सकता है.
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी राज्य मुख्यालय में सपा प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक में एक बड़ा फैसला लिया. आपको बता दें कि अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी करने के निर्देश देते हुए 65 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने के संकेत दिए हैं.
सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, ‘सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें. इनमें से 65 सीटें समाजवादी पार्टी जीतनी चाहिए.’ इस सवाल पर कि क्या अखिलेश ने यह कहकर उत्तर प्रदेश की 65 सीटों पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं, चौधरी ने कहा, ‘हां, उन्होंने यही संकेत दिए हैं.’
चौधरी के मुताबिक, अखिलेश ने बैठक में कहा कि कोई भी गठबंधन सपा के सहयोग के बिना उत्तर प्रदेश में चुनाव नहीं जीत सकता है इसलिए सपा कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 80 सीटों के लिए तैयारी करें.
इस सवाल पर कि क्या बैठक में विपक्ष के दलों के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस“ (इंडिया) के बारे में भी कोई बात हुई, सपा प्रवक्ता ने कहा की अखिलेश ने कहा है कि जब सीटों के बंटवारे पर बातचीत होगी तब देखा जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT