अखिलेश-शिवपाल तो एक हो गए लेकिन पैदा हो गया है बड़ा ‘कंफ्यूजन’, नेताजी लोग लगा रहे चक्कर
UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में भले ही समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एक हो गई हों, लेकिन नगर निकाय चुनाव में…
ADVERTISEMENT
UP Nagar Nikay Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में भले ही समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एक हो गई हों, लेकिन नगर निकाय चुनाव में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता टिकट के लिए आवेदन फार्म लेकर अपनी-अपनी पार्टी आफिस में घंटों इंतजार कर रहे हैं. यही नहीं निकाय चुनाव में सपा के टिकट के मानक क्या होंगे, इसे लेकर भी कार्यकर्ताओं असमंजस में हैं और वह पार्टी ऑफिस का लगातार चक्कर काट रहे हैं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस महीने के अंत में नगर निकाय चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा. हालांकि, आरक्षण को लेकर प्रदेश में निकाय चुनाव की तस्वीर उलझी हुई है पर इस पर जल्द ही कोर्ट से निर्णय होने की उम्मीद है.
निकाय चुनाव में सपा के टिकट के लिए कार्यकर्ता जोर लगा रहे हैं पर शीर्ष नेतृत्व से बात ही नहीं हो पा रही है. बता दें कि सपा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मैनपुरी चुनाव के बाद एक हो गई है. ऐसे में अब कार्यकर्ता जो पहले से टिकट लेने और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, उनका टिकट की चाह में दौड़ भाग भी शुरु हो गया है. कई विकलांग कार्यकर्ता भी अपना टिकट पक्का करने के लिए समाजवादी पार्टी के आफिस में 2 दिन से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दूसरी तरफ निकाय चुनाव में टिकट के लिए प्रगतिशील समजवादी पार्टी के कार्यकर्ता की भीड़ शिवपाल सिंह यादव के दरबार में लगने लगी है. दोनों तरफ के कार्यकर्ता टिकट को लेकर अभी भी असमंजस में हैं. सपा में प्रसपा का विलय होने के बाद दोनो दलों के लोग अब अपने-अपने नेता से टिकट के लिए पहुंच रहे है. लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने और घंटो इंतजार के बाद वापस लौट जा रहे है.
UP निकाय चुनाव के लिए अखिलेश और ‘चाचा’ शिवपाल बना रहे ये रणनीति, आप भी जानिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT