मुजफ्फरनगर महापंचायत: किसानों ने की मेगा तैयारी, योगी सरकार ने भी उतारे खास अफसर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले होने वाली किसानों की महापंचायत के लिए स्टेज सेट हो चुका है. संयुक्त किसान मोर्चे की ‘महापंचायत’ मुजफ्फरनगर के जीआईसी कॉलेज के मैदान में होने जा रही है. रविवार की रैली से पहले किसान संगठनों की जमीनी तैयारियां अंतिम स्टेज में हैं. मैदान में टेंट तान दिए गए हैं. मोर्चा की तरफ से यह अबतक की सबसे बड़ी पंचायत समझी जा रही है, जिसमें तकरीबन 40 किसान यूनियनें शामिल हैं. योगी सरकार को भी किसानों की तैयारियों का अंदाजा है. इसी को देखते हुए मुजफ्फरनगर में पुलिस-प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सरकार ने मुजफ्फरनगर की बेहतर समझ रखने वाले वरिष्ठ पुलिस अफसरों को मैदान में उतार दिया है. पढ़ें ये खास ग्राउंड रिपोर्ट:

100 से अधिक विधानसभा सीटों पर असर डालने वाली महापंचायत? यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में पश्चिमी यूपी काफी अहम है. यहां 100 से अधिक विधानसभा सीटें हैं, जिसपर एक सफल किसान आंदोलन असर डाल सकता है. यह सिर्फ किसानों का महापंचायत तक का मसला नहीं है बल्कि पश्चिमी यूपी के जाटलैंड पर प्रभुत्व की लड़ाई भी देखने को मिल सकती है. 2014 के चुनाव से ही जाट लैंड पर बीजेपी भारी है. 2017 और 2019 के चुनावों में भी बीजेपी ने जाट बाहुल्य अधिकतर विधानसभा और लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन किसान आंदोलनों से पनपे माहौल ने इस प्रभुत्व को चुनौती दे दी है.

5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचयत का आयोजन राजकीय इंटर कॉलिज के मैदान में होना है. यह मैदान लगभग 17 बीघे का है. यहां किसानों के बैठने के लिए समूचे मैदान में टेंट लगाए गए हैं. साथ ही, एक बड़ा मंच भी बनाया गया है. मुजफ्फरनगर में हजारों की संख्या में किसान पहुंच चुके हैं. किसानों ने 500 लंगर की शुरुआत कर दी है. इसके अलावा 100 मेडिकल कैंप भी लगाए जा चुके हैं. संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 5000 वॉलंटियर्स भी उतारे गए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा का दावा है कि देशभर के 15 राज्यों से किसान आ रहे हैं. उनका कहना है कि यह किसान महापंचायत योगी-मोदी सरकार को किसानों की ताकत का एहसास करा देगी.

योगी सरकार ने उतारे अपने खास पुलिस अधिकारी ऐसा नहीं है कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों की महापंचायत को लेकर अलर्ट नहीं है. प्रशासन ने मुजफ्फरनगर महापंचायत को लेकर अभूतपूर्व तैयारी की है. पूर्व में मुजफ्फरनगर में रहे अफसरों को तैनात किया गया है. आसपास के जनपदों में अतिरिक्त IPS की तैनाती की गई हैं, जिसमें आकाश कुल्हरी, अनुराग वत्स, कुंवर अनुपम, नरेन्द्र कुमार सिंह, सिद्धार्थ शंकर मीणा को तैनात किया गया है. साथ ही, अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) रईस अख्तर, एसपी संजीव वाजपेई, एसपी शिवराम यादव, सीओ चमन सिंह चावड़ा, सीओ अरुण कुमार, सीओ पीपी सिंह को भी इस महापंचायत को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैनात किया गया है.

आज होने वाली होने वाली महापंचयत में कई नवनियुक्त आईपीएस भी मुजफ्फरनगर में रहेगें. पंचायत को लेकर ADG राजीव सभरवाल और IG प्रवीण कुमार भी निगरानी कर रहे हैं. 6 कंपनी पीएसी, 2 कंपनी RRF और महापंचयत को लेकर लगभग 1200 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें 4 ASP,15 सीओ, 50 थाना प्रभारी, 100 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर और 800 सिपाही भी शामिल हैं. लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से भी चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी. सभी CCTV कैमरों को ऑनलाइन भी किया गया है. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड को भी पंचायत स्थल पर तैनात किया गया है. जिला प्रशासन ने महापंचायत में आने वाले किसानों के वाहनों के लिए भी तकरीबन 6 पार्किंग स्थल बनाए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रिपोर्ट: संदीप सैनी, समर्थ श्रीवास्तव, कुमार कुणाल, राम किंकर सिंह

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT