आजम के मीडिया प्रभारी बोले, ‘क्या यह मान लें कि अखिलेश नहीं चाहते कि वह जेल से बाहर आएं?’

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के वरिष्ठ नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल, शानू ने रविवार को पार्टी मीटिंग में जेल में बंद आजम खान को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, “क्या यह मान लिया जाए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सही कहते हैं कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं?” अब आजम के मीडिया प्रभारी के इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. खबर में आगे जानिए एसपी चीफ पर हमला बोलते हुए फसाहत ने और क्या-क्या कहा?

आजम खान के मीडिया प्रभारी ने एसपी चीफ को घेरते हुए कहा,

“जेल में बंद आजम खान के बाहर न आने की वजह से हम लोग सियासी रूप से यतीम हो गए हैं. हम कहां जाएंगे, किससे कहेंगे और किसको अपना गम बताएं. हमारे साथ तो वो समाजवादी पार्टी भी नहीं है, जिसके लिए हमने अपने खून का एक-एक कतरा बहा दिया. हमारे नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी जिंदगी सपा को दे दी, लेकिन एसपी ने उनके लिए कुछ नहीं किया. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को हमारे कपड़ों से बदबू आती है.”

फसाहत अली खान शानू

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फसाहत अली ने कहा, “आपसे मोहब्बत थी, आपसे वफादारी थी कि आपको शफीक-उल-मुल्क का खिताब आजम खान साहब ने दिया था. आप जब कन्नौज से पहली बार चुनाव लड़े थे तो आजम खान साहब ने ये नारा दिया था कि इन्हें टीपू सुल्तान बना दो और आवाम ने आपको बनाया. आपने हमारे साथ क्या सुलूक किया?

शानू ने कहा, “मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही हो, लेकिन जो सच है उसे बोलना पड़ेगा. आज नहीं तो कल बोलना पड़ेगा. कोरोना का टीका आजम खान साहब ने इसलिए नहीं लगवाया क्योंकि अखिलेश यादव जी ने कहा था कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगाऊंगा.”

एसपी चीफ पर कड़ा प्रहार करते हुए फसाहत अली ने कहा, “और तो और आप ने सदन में भाषण दिया, हमारा दिल दुखा है. आपने बहुत लोगों की जिंदगी बसाई, आपको आजम खान साहब की याद नहीं आई? आजम खान साहब से ज्यादा सीनियर कौन था? अखिलेश यादव जी आपने आजम खान साहब का नाम भी नहीं लिया. आप क्या समझते हैं कि आपने हमारी भारतीय जनता पार्टी से दुश्मनी करा दी है? सजा सिर्फ हमें मिलेगी मजे सिर्फ आप लेंगे?”

ADVERTISEMENT

अखिलेश के साथ आजम खान का भी लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा, सूबे की सियासत में ही दिखाएंगे दम

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT