लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ के लुलु मॉल पर खुलकर बोले आजम खान, कहा- RSS का फंड रेजर है वो

यूपी तक

लखनऊ के लुलु मॉल विवाद पर आजम खान ने इसबार खुलकर बोला है. आजम खान ने लुलु मॉल के ओनर पर कई गंभीर आरोप भी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

लखनऊ के लुलु मॉल विवाद पर आजम खान ने इसबार खुलकर बोला है. आजम खान ने लुलु मॉल के ओनर पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. इससे पहले जब आजम खान से लुलु मॉल विवाद पर पूछा गया था तो उन्होंने फनी अंदाज में कह दिया था- ‘अमा हमने ना लुलु देखा ना लोलू देखा, हम आज तक किसी मॉल में गए नहीं. जो लोग जाते हैं उनसे पूछिए लूलू लोलो टूलू टोलो. ये भी कोई बात हुई लुलु लुलु, और कोई काम नहीं है?”

यह भी पढ़ें...