अतीक को लेकर ओवैसी ने की हंगामेदार तकरीर, CM योगी को दिया ये चैलेंज, अंत में कही तीखी बात
प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले पर फिर एक बार AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी…
ADVERTISEMENT

प्रयागराज में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले पर फिर एक बार AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने आरोपियों के उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अतीक और अशरफ की हत्या उन्होंने मशहूर होने के लिए की थी. आपको बता दें कि यह बयान आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में दिया था, जिसका एफआईआर में भी जिक्र है. वहीं, ओवैसी ने सवाल पूछते हुए कहा कि अभी तक आरोपियों के खिलाफ UAPA क्यों नहीं लगाया है. उन्होंने एक और बयान देते हुए कहा कि ‘ये गोडसे के नक्शे कदमों पर चल रहे हैं.’









