अखिलेश यादव के ‘सबसे खास साथी’ ने खोली ओम प्रकाश राजभर की पोल! कर दिया ये बड़ा दावा
समाजवादी पार्टी से करीब-करीब अलग हो चुके सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर को लेकर अखिलेश यादव के सबसे खास साथी उदयवीर सिंह ने बड़ा बयान…
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी से करीब-करीब अलग हो चुके सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर को लेकर अखिलेश यादव के सबसे खास साथी उदयवीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उदयवीर सिंह ने कहा कि राजभर का चैप्टर अब सपा से क्लोज हो गया है. राजभर कहां फांदे, कहां कूदें? उनकी तो सभी दलों से दोस्ती है. उनके लिए कभी सपा अच्छी तो कभी बीजेपी. राजभर का एजेंडा क्लीयर नहीं है.









