UP: सपा-भाजपा में ट्विटर वार के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, सपा ने बदली रणनीति

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है पर सियासी गलियारों में काफी गर्मी देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर शुरू हुई बीजेपी और सपा के बीच की लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है.समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया टि्वटर हैंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल गिरफ्तार हुए थे. सपा ने भी यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ ऋचा राजपूत पर भी सपा ने केस दर्ज कराया. वहीं इस गहमागहमी के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा फैसला लिया है.

हालिया विवाद के बाद समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया की टीम में बड़ा बदलाव किया जाएगा. समाजवादी पार्टी का सोशल मीडिया अब नई टीम देखेगी. ट्वीटर वार के बाद समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया टीम में बड़ा बदलाव किया है.

जानकारी के मुताबिक ट्विटर वार के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया टीम बदलाव करेंगे. अब नई टीम सोशल मीडिया का काम देखेगी. हालिया विवाद के बाद सपा ने रणनीति में बदलाव किया है. जानकारी के मुताबिक अब नई टीम समाजवादी पार्टी का सोशल मीडिया संभालेगी. बता दें कि पिछले काफी समय से सपा के ट्विटर हैंडल से अभद्र भाषा वाले ट्वीट करने के आरोप लग रहे थे. आए दिन ट्विटर पर इसके स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अखिलेश यादव और यूपी पुलिस को टैग किया जाता था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कई लोगों ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत भी दी थी. जगन पर आरोप है कि उसने ट्विटर पर कई लोगों पर अभद्र टिप्पणियां की हैं. इसको लेकर उसके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में कई मामले भी दर्ज किए गए हैं. बता दें, अभद्र भाषा का इस्तेमाल के आरोप में सपा एडमिन मनीष जगन अग्रवाल को उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया था. हालांकि 24 घंटे के अंदर सपा के सोशल मीडिया सेल संचालक मनीष जगन अग्रवाल की सोमवार को रिहाई हो गई है.

UP MLC Election: यूपी में भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए इन पांच उम्मीदवारों का किया एलान

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT