मैनपुरी उपचुनाव में SP की प्रचंड जीत के बाद एक साथ जसवंतनगर पहुंचे अखिलेश, डिंपल और शिवपाल
UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव…
ADVERTISEMENT

UP Political News: समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को प्रचंड जीत हासिल हुई. डिंपल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रघुराज सिंह शाक्य को 2.88 लाख से अधिक मतों के भारी अंतर से हराया था. वहीं, उपचुनाव में प्रचंड जीत के बाद आज यानी शुक्रवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और विधायक शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर पहुंचे हैं. यहां के एक डिग्री कालेज में कार्यकर्ताओं के लिए ‘धन्यवाद कार्यक्रम’ आयोजित किया गया है. इसके साथ यहां पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती भी मनाई जाएगी.









