यूपी चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में किसान कांग्रेस की ओर से गांवों में रात्रि विश्राम का अभियान शुरू किया है.
इस अभियान के तहत किसान कांग्रेस के नेता किसानों के घर जाकर रात्रि प्रवास करेंगे और वहां भोजन करेंगे.
कांग्रेस के इस अभियान पर योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हमला बोला है.
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ट्विटर के राजा और रानी हैं वो सिर्फ ट्विटर की ही राजनीति करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के कार्यकर्ता चाहे शहर में रुकें या गांव में रुकें उनका कुछ नही होने वाला है. यूपी में कांग्रेस जीरो बटा जीरो होने वाली है.”