SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 13 सितंबर को बिना किसी का नाम लिए एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ पर उनके पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है.
अखिलेश ने लिखा है, ”जिनसे हार का डर होता है लोग अक्सर बदहवासी में उनका नाम लेते रहते हैं. जिनको UP में डॉमिसायल देखे बिना लादा गया था, जनता उस बोझ को हटा देगी.”
अखिलेश ने आगे लिखा है, ”हो सकता है कल ही दिल्ली वाले इनकी बर्खास्तगी या बदली की खबर लेकर आ जाएं. देखना ये है कि इन्हें पहले कौन हटाता है, इनके अपने या जनता.”
UP विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पिछले कुछ वक्त में सीएम योगी और अखिलेश यादव बिना नाम लिए एक-दूसरे पर वार-पलटवार करते दिखे हैं.
12 सितंबर को सीएम योगी ने कहा था कि 2017 से पहले ‘अब्बा जान’ कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. उनके इस बयान को अखिलेश पर निशाने के तौर पर देखा गया.