उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश ने कहा है, ”चौवन गुजरे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के” एसपी अध्यक्ष ने कहा है, ”छह महीने बचे किसान, गरीब, महिला और युवा पर अत्याचार के, बेरोजगारी, महंगाई, नफरत और ठप्प कारोबार के” अखिलेश ने कहा है, ”छह महीने बचे बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज सरकार के” अखिलेश ने कहा है, ”नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास”