टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. जिस कारण यह मैच बेनतीजा रहा. बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तानी स्पिनर केशव महाराज को सौंपी गई थी. दिलचस्प बात है कि केशव महाराज मूल रूप से भारतीय हैं, मगर वह साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हैं. केशव महाराज भगवान हनुमान के भक्त हैं. वह साउथ अफ्रीका में रहते हैं और वहीं सभी हिंदू त्योहार मनाते हैं. केशव महाराज का यूपी के सुल्तानपुर से गहरा नाता है. उनके पिता आत्मानंद महाराज ने एक बार बताया था कि उनके पूर्वज सुल्तानपुर से संबंध रखते थे. आत्मानंद के मुताबिक, 1874 में उनके पूर्वज अच्छी नौकरी की तलाश में भारत से साउथ अफ्रीका के डरबन गए थे. तब से वे वहीं रहने लगे. बता दें कि केशव महाराज के पिता आत्मानंद एक क्रिकेटर रह चुके हैं. वह डोमेस्टिक क्रिकेट में विकेटकीपर थे.