सिद्धार्थनगर: जब भोजपुरी में बोले PM मोदी, आंकड़ों से की योगी और अखिलेश की तुलना

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में यूपी के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया.

PM ने भोजपुरी में संबोधन की शुरुआत करते हुए अखिलेश और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. आगे पढ़िए पीएम ने क्या-क्या कहा…

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘जिस पूर्वांचल की छवि पिछली सरकारों ने खराब कर दी थी, जिसे दिमागी बुखार से हुई दुखद मौतों की वजह से बदनाम कर दिया गया था, वही पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है.’

‘जिस पूर्वांचल को पहले की सरकार ने बीमारियों से लड़ने को छोड़ रखा था वही पूर्वी भारत का मेडिकल हब बनेगा.’

ADVERTISEMENT

‘यूपी के भाई-बहन भूल नहीं सकते कि कैसे योगी जी ने संसद में यूपी की बदहाल मेडिकल व्यवस्था की व्यथा सुनाई थी. योगी जी तब मुख्यमंत्री नहीं थे, सांसद थे.’

‘आज यूपी के लोग ये भी देख रहे हैं कि जब योगी जी को जनता-जनार्दन ने सेवा का मौका दिया तो कैसे उन्होंने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोक दिया, इस क्षेत्र के हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया.’

ADVERTISEMENT

‘7 साल पहले जो दिल्ली में सरकार थी और 4 साल पहले जो यहां यूपी में सरकार थी, वो पूर्वांचल में क्या करते थे? वो वोट के लिए कहीं डिस्पेंसरी की, कहीं छोटे-मोटे अस्पताल की घोषणा करके बैठ जाते थे.’

‘सालों-साल तक या तो बिल्डिंग ही नहीं बनती थी, मशीनें नहीं होती थीं, दोनों हो गईं तो डॉक्टर और दूसरा स्टाफ नहीं होता था. भ्रष्टाचार की साइकिल चौबीसों घंटे अलग से चलती रहती थी.’

‘2014 से पहले हमारे देश में मेडिकल की सीटें 90 हजार से भी कम थीं. बीते 7 वर्षों में देश में मेडिकल की 60 हजार नई सीटें जोड़ी गई हैं.’

‘यहां उत्तर प्रदेश में भी 2017 तक सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की सिर्फ 1900 सीटें थीं. जबकि डबल इंजन की सरकार में पिछले चार साल में ही 1900 सीटों से ज्यादा मेडिकल सीटों की बढ़ोतरी की गयी है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT