लखनऊ यूनिवर्सिटी ने विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून तक बढ़ा दी है. बता दें कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून, 2022 तक थी. पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इच्छुक छात्र www.lkouniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. परीक्षार्थियों को 90 मिनट में सभी प्रश्नों का जवाब देना होगा. प्रत्येक सवाल 2 नंबर के होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.