हमीरपुर में अनोखी शादी: बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा कुत्ता, कुतिया से रचाई शादी
हमीरपुर में कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी का मामला सामने आया है. पूरे विधि-विधान से हुई कुत्ते-कुतिया की शादी में 32 किलोमीटर से दूर बारात आई.…
ADVERTISEMENT
हमीरपुर में कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी का मामला सामने आया है. पूरे विधि-विधान से हुई कुत्ते-कुतिया की शादी में 32 किलोमीटर से दूर बारात आई.
बारात में डीजे और बैंड-बाजा की धुन पर लोग थिरकते नजर आए और बारात 36 घंटे तक कुतिया के यहां रुकी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यह शादी मौदहा कोतवाली क्षेत्र में परछछ गांव के बजरंगबली आश्रम में हुई. यहां पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ सारी रस्में अदा कराईं.
कल्लू (डॉग) के संरक्षक द्वारिका दास ने बताया की उनकी चित्रकूट में स्वामी अर्जुन दास से मुलाकात हुई थी तब उन्होंने भूरी (डागी) का जिक्र किया. उसके बाद अर्जुन ने ही रिश्ता तय किया.
ADVERTISEMENT