यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में बाघंबरी गद्दी मठ पहुंचकर महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी.
सीएम योगी ने ट्वीट किया, “नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावक, न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुत.”
उन्होंने आगे कहा, “प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उन्हें अपने परम धाम में स्थान प्रदान करें.”
सीएम योगी ने कहा है, “महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमॉर्टम बुधवार, 22 सितंबर को होगा और इस मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.”
आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को अपने बाघंबरी गद्दी मठ में मृत मिले थे.
देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी
By राम प्रताप सिंह
यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है
By यूपी तक
जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे
By संतोष सिंह
जिस आलीशान ऑफिस से अतीक अहमद बनाता था अपराधों की प्लानिंग, वहीं से मिले कट्टे और कैश
By पंकज श्रीवास्तव