मौत के 3 दिन बाद बनाई जा रही थी पीर बाबा की मजार, तभी पहुंची पुलिस, फिर जो हुआ, आप भी जानिए
Aligarh News: अवैध मजार पर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक हंगामा मचा पड़ा है. हर रोज अवैध मजार को लेकर कही न कही तनाव नजर…
ADVERTISEMENT
Aligarh News: अवैध मजार पर उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक हंगामा मचा पड़ा है. हर रोज अवैध मजार को लेकर कही न कही तनाव नजर आता है. कई बार पुलिस और लोग आमने-सामने भी आ जाते हैं. करीब-करीब हर रोज अवैध मजारों से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही चौंका देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आया है. आरोप है कि यहां मौत के बाद करीब 3 दिन तक शव को दफन ही नहीं किया गया, क्योंकि लोग उसकी मजार बनाना चाह रहे थे. निर्माण कार्य भी शुरू हो गया था. मगर इसी बीच ये बात पुलिस को पता चल गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मजार के निर्माण कार्य को फौरन बंद करवा दिया. इस दौरान वहां लोग जमा हो गए. पुलिस ने कहा कि धार्मिक निर्माण के लिए अनुमति ली जाती है. काफी बहस के बाद भी पुलिस ने मजार निर्माण का अनुमति नहीं दी. इसके बाद शव को पुलिस द्वारा तय किए गए स्थान पर ही दफना दिया.
बना रहे थे पीर बाबा की मजार
दरअसल ये पूरा मामला अलीगढ़ के क्वारसी थाना इलाके में स्थित मौलाना आजाद नगर से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां 3 दिन पहले एक पीर बाबा की मौत हुई थी. उनका शव पिछले 3 दिनों से दफनाया नहीं गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी दौरान पुलिस को अपने मुखबिरों से सूचना मिली की शव को मजार बना दफनाया जा रहा है, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजार बनाने के पक्के निर्माण को फौरन बंद करवा दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर जिलाधिकारी और डिप्टी एसपी मौके पर पहुंचे और मजार निर्माण से मना कर दिया..
एडीएम सिटी ने लोगों को समझाया कि कोई भी धार्मिक गतिविधि या धार्मिक स्थान का पक्का निर्माण कराने के लिए उचित माध्यम से अनुमति ली जाती है. इसी प्रकार की दलील देते हुए प्रशासन के अधिकारियों ने मजार बना रहे लोगों से कहा कि बिना अनुमति के पक्का निर्माण करते हुए मजार निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिसके बाद मजार बना रहे लोगों ने शव को पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई जगह पर दफना दिया.
ADVERTISEMENT
पीर बाबा ने कहा था मौत के 3 दिन बाद मेरी मजार बनाना
इस पूरे मामले पर प्लॉट के मालिक रियाज़ ने बताया कि हम अपने प्लॉट पर अपने पीर साहब की मजार बना रहे थे. हम उनके मुरीद थे और उनके इंतकाल के बाद हम उनकी मजार बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि मेरी मौत के बाद मेरी कब्र घर में ही बनाना. जैसे कि मां-बाप की लोग बना लेते हैं. उसी क्रम में हम आज अपने प्लॉट पर उनका शव दफनाकर मज़ार बना रहे थे. इसी बीच एडीएम सिटी व पुलिस प्रशासन की टीम ने आकर इस काम को रुकवा दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी धार्मिक स्थल पर पक्का निर्माण कराने के लिए परमिशन की जरूरत होती है. ,उन्होंने सिर्फ़ शव को दफनाने की इजाज़त दी है पास में हम शव को दफ़ना रहे हैं.
डीएम ने ये बताया
इस पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट ने बताया कि मौलाना आजाद नगर में कुछ लोग एक मजार बनाना चाह रहे थे, क्योंकि धार्मिक स्थल कैसा भी हो उसको बनाने के लिए व पक्का बनाने के लिए परमिशन की जरूरत होती है, इसीलिए वहां पर पहुंचकर मजार बनाने के काम को रुकवा दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT