अलीगढ़: सांसद ने दुल्हन को मुंह दिखाई के बदले दिया ये वादा किया पूरा, जानिए क्या है मामला
अलीगढ़ की खैर तहसील क्षेत्र के गांव कसीसो में सांसद ने मुंह दिखाई में नवविवाहिता को दिया वादा पूरा कर दिया है. करीब एक माह…
ADVERTISEMENT

अलीगढ़ की खैर तहसील क्षेत्र के गांव कसीसो में सांसद ने मुंह दिखाई में नवविवाहिता को दिया वादा पूरा कर दिया है. करीब एक माह पहले गांव गए सांसद से नवविवाहिता ने मुंह दिखाई की रस्म में गांव में पक्की सड़क की मांग की थी. सांसद ने 35 दिनों के अंदर ही उसकी मांग पूरी कर अपना वादा निभा दिया है. ध्यान देने वाली बात है कि दुल्हन की इस मांग की हर किसी ने तारीफ की थी और कहा था कि मुंह दिखाई में अक्सर सोने-चांदी की ज्वैलरी और कपड़े देने और लेने की इस परंपरा से अलग हटकर नई बहू ने विकास को तरजीह दी है.









