ज्ञानवापी परिसर के सर्वे की रिपोर्ट हुई तैयार, क्या ASI इसे आज कोर्ट में पेश करेगा?
पिछले लगभग तीन महीने से वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से किए जा रहे सर्वे की कार्रवाई पूरी हो गई है. अब सर्वे की यह रिपोर्ट आज यानी 17 नवंबर को वाराणसी की जिला जज की अदालत में ASI सौंप सकता है.
ADVERTISEMENT

Gyanvapi News: पिछले लगभग तीन महीने से वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की ओर से किए जा रहे सर्वे की कार्रवाई पूरी हो गई है. अब सर्वे की यह रिपोर्ट आज यानी 17 नवंबर को वाराणसी की जिला जज की अदालत में ASI सौंप सकता है. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ASI ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट जिला जज की अदालत में पेश नहीं कर पाएगा और आगे के लिए समय की मांग करेगा.
आपको बता दें कि वाराणसी के जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश ने 2 नवंबर को यह आदेश दिया था कि 17 नवंबर को ASI अपनी रिपोर्ट सौंपे. दरअसल, ASI की तरफ से सर्वे पूरा कर लिए जाने के बाद रिपोर्ट सौंपने के लिए और 15 दोनों का वक्त मांगा गया था. ASI की इस मांग को जिला जज ने स्वीकार करते हुए 17 नवंबर को सर्वे की रिपोर्ट उनकी अदालत में सौंपने का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बीते 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर (सील वजूखाने को छोड़ कर) के सर्वे का आदेश एएसआई को दिया था. 24 जुलाई से एएसआई की टीम ने सर्वे का काम शुरू किया था. दो नवंबर को एएसआई ने अदालत को बताया कि सर्वे पूरा हो चुका है.