ज्ञानवापी: SC में जवाब देने के लिए हिंदू पक्ष ने मांगा और वक्त, मुस्लिम पक्ष ने किया विरोध

अनीशा माथुर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगेंगे. इसके अलावा वह गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट और वाराणसी कोर्ट से मामले की सुनवाई टालने की भी मांग करेंगे. वहीं, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की इस मांग का विरोध किया है.

मीडिया को दिए बयान में विष्णु जैन ने कहा, “हमारे द्वारा कोई हलफनामा दाखिल नहीं किया गया. हम समय मांगेंगे.”

आपको बता दें कि मुस्लिम पक्ष की ओर से हुजैफा अहमदी ने हिंदू पक्ष की मांग का विरोध किया. उन्होंने कहा, “इस सुनवाई का असर दूर तक जाएगा. ऐसे ही विवाद देश में जगह-जगह उठ खड़े होंगे. इस पर सुप्रीम कोर्ट शीघ्र सुनवाई कर आदेश दे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी के जिलाधिकारी को ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर के अंदर उस क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, जहां शिवलिंग पाये जाने की बात कही जा रही है. इसके अलावा, न्यायालय ने याचिकाकर्ता हिंदू श्रद्धालुओं को नोटिस जारी किए और मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई के लिए 19 मई की तारीख निर्धारित की.

गौरतलब है कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कार्य सोमवार को पूरा किया गया था. सर्वे के अंतिम दिन हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने में एक शिवलिंग मिला है.

वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने यह कहते हुए इस दावे को गलत बताया था कि मुगल काल की तमाम मस्जिदों में वजूखाने के ताल में पानी भरने के लिए नीचे एक फव्वारा लगाया जाता था और जिस पत्थर को शिवलिंग बताया जा रहा है, वह फव्वारा का ही एक हिस्सा है.

ADVERTISEMENT

ज्ञानवापी विवाद: हटाए गए कमिश्नर अजय मिश्रा ने अदालत को सौंपी 6-7 मई के सर्वे की रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT