वाराणसी: EVM की गाड़ी रोककर SP कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, जानिए क्या है मामला

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का मतदान खत्म हो चुका है और प्रत्याशियों के सियासी भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होकर स्ट्रॉन्ग रूम में पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले कर दिया गया है. मगर 8 मार्च को वाराणसी के पहड़िया मंडी में स्थित खाद्य गोदाम के पास सपाइयों ने उस समय जबरदस्त हंगामा कर दिया जब खाद गोदाम के स्टोरेज से ईवीएम निकल कर ट्रेनिंग स्थल स्थित यूपी कॉलेज के लिए जा रही थीं.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईवीएम लदे वाहनों को रुकवाकर वहां जमकर बवाल काटा और नारेबाजी करते हुए पुलिस वालों से भी जमकर धक्का-मुक्की की.

कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईवीएम को बदला जा रहा है, तो वहीं इसके ठीक उलट वाराणसी के जिला निर्वाचन अधिकारी यानी जिलाधिकारी ने अपना लिखित में बयान जारी किया है.

डीएम ने कहा, “प्रशिक्षण हेतु EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थीं. कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोककर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कहकर अफवाह फैलाई है. कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीनें ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं.”

उन्होंने कहा कि जो EVM चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रॉन्ग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है जिसे सभी राजनैतिक दलों के लोग देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘लखनऊ से फोन आया कि जहां BJP हार रही हो वहां…’, वोट काउंटिंग से पहले अखिलेश का बड़ा आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT