उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इन दिनों बाढ़ की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण तटवर्ती इलाकों में आई बाढ़ से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वाराणसी का प्रख्यात और ऐतिहासिक रामनगर किला बाढ़ के चलते आधे से ज्यादा गंगा में समा गया है. आम दिनों में रामनगर किला देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. आज रामनगर किला के इर्द-गिर्द जाने का रास्ता और किले के ऊपर तक गंगा का पानी पहुंच चुका है. बता दें कि वाराणसी में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. वाराणसी में कुल 115 गांवों के 28,499 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. वाराणसी में बाढ़ से 608.572 हेक्टेयर फसल भी प्रभावित हुई है. वाराणसी: बाढ़ से डूबे घाट