देव दीपावली पर जगमगा उठी महादेव की काशी, जानें इस पर्व को मनाने की क्या है पौराणिक कहानी?
19 अक्टूबर को कार्तिक पूर्णिमा की शाम जैसे ही सूरज अस्त हुआ, वैसे ही महादेव की नगरी काशी दीपमालाओं से जगमगा उठी. शुक्रवार को देव…
ADVERTISEMENT
19 अक्टूबर को कार्तिक पूर्णिमा की शाम जैसे ही सूरज अस्त हुआ, वैसे ही महादेव की नगरी काशी दीपमालाओं से जगमगा उठी.
शुक्रवार को देव दीपावली के मौके पर तीनों लोकों से न्यारी काशी के सभी 84 गंगा घाट 15 लाख से भी ज्यादा दीयों की रौशनी से सराबोर हो उठे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस अवसर पर काशी में गंगा घाट के उस पार रेत पर भी लाखों दिए जलाए गए.
नारायण गुरु ने बताया कि पौराणिक गाथा के अनुसार, “त्रिपुरा नाम के राक्षस का भगवान शिव ने वध किया था, जिसके बाद देवताओं ने स्वर्ग में देव दीपावली मनाई.”
ADVERTISEMENT
नारायण गुरु ने बताया कि देव दीपावली मानाने की परंपरा ‘लुप्त’ हो गई थी, लेकिन उनके प्रयासों के चलते साल 1985 के बाद इसे फिर से बड़े स्तर पर मनाया जाने लगा.
ADVERTISEMENT