ज्ञानवापी में शिवलिंग? मुस्लिम पक्ष को राहत, SC ने निचली अदालत की कार्यवाही पर लगाई रोक
वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष…
ADVERTISEMENT
वाराणसी के चर्चित ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की, जिसका मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया. दोनों पक्षों की ओर से दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई अब कल यानी शुक्रवार को करेगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट में आज यानी गुरुवार के लिए सुनवाई पर रोक लगा दी है.
मुस्लिम पक्ष के वकील हुजैफा अहमदी ने कहा, “मुझे आशंका है कि आज जब हम बोल रहे हैं तो वाराणसी कोर्ट में कार्यवाही चल रही है. वजूखाना गिराने की याचिका पर आज सुनवाई होगी.” इसपर हिंदू पक्ष के वकील ने कहा, “आज ऐसा नहीं होगा.”
हुजैफा अहमदी ने कहा कि ‘दूसरा पक्ष यह कहे कि वे कार्यवाही पर दबाव नहीं डालेगा.” इस पर हिंदू पक्ष ने कहा कि उनकी ओर से कार्यवाही को लेकर दबाव नहीं डाला जाएगा.
मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यह मामला अन्य क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है. कई मस्जिदों को सील करने की गुहार अब अन्य जगहों पर दायर की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मामले की सुनवाई अब कल यानी शुक्रवार को 3 जजों की बेंच में होगी. कोर्ट ने हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन से कहा कि वह अपने स्थानीय वकीलों को आगे न बढ़ने के लिए सूचित करें. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि ‘हम ट्रायल कोर्ट को…सूट में आगे की कार्रवाही करने से रोकने का निर्देश देते हैं.”
गौरतलब है कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर का वीडियोग्राफी सर्वे कार्य सोमवार को पूरा किया गया था. सर्वे के अंतिम दिन हिन्दू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के वजूखाने में एक शिवलिंग मिला है.
ADVERTISEMENT
वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने यह कहते हुए इस दावे को गलत बताया था कि मुगल काल की तमाम मस्जिदों में वजूखाने के ताल में पानी भरने के लिए नीचे एक फव्वारा लगाया जाता था और जिस पत्थर को शिवलिंग बताया जा रहा है, वह फव्वारा का ही एक हिस्सा है.
ADVERTISEMENT
ज्ञानवापी केस: RSS नेता सुनील आंबेकर बोले, ‘आप कितने दिन किसी चीज को दबा कर रख सकते हैं?’
ADVERTISEMENT