काशी से पीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, जारी की किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त
Varanasi News : 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17 वीं किस्त जारी की.
ADVERTISEMENT

तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
Varanasi News : 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत 17 वीं किस्त जारी की. साथ ही पीएम ने कृषि सखी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण पाने वाली कृषि सखियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहें. वहीं यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और बृजेश पाठक भी मौजूद रहें. वहीं पीएम मोदी ने वहां मौजूद जनता को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन को दौरान भोजपुरी में बोलते हुए वाराणसी के जनता का जनादेश देने के लिए आभार व्यक्त किया.









