ज्ञानवापी मस्जिद से ASI को जो अभिलेख मिले उनमें किन 3 देवताओं के नाम, दूसरा नाम बता रहा सारी कहानी
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर गुरुवार, 25 जनवरी को एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया, विस्तार से जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
Gyanvapi Latest Update: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर गुरुवार, 25 जनवरी को एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया. आपको बता दें कि हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन मीडिया को बताया कि भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (ASI) की 839 पन्नों वाली सर्वेक्षण रिपोर्ट की प्रतियां गुरुवार देर शाम अदालत द्वारा संबंधित पक्षों को उपलब्ध करा दी गईं. वहीं, उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ASI की सर्वेक्षण रिपोर्ट से संकेत मिला है कि ज्ञानवापी मस्जिद वहां पहले से मौजूद एक पुराने मंदिर के अवशेषों पर बनाई गई थी.
जैन ने और क्या बताया?
विष्णु शंकर जैन ने कहा कि सर्वेक्षण रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि मस्जिद पूर्व में मौजूद मंदिर को तोड़कर उसके अवशेषों पर बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण रिपोर्ट में मंदिर के अस्तित्व के पर्याप्त सबूत मिलने की बात कही गई है, जिस पर मस्जिद का निर्माण किया गया था.
हिंदू देवी-देवताओं के मिले नाम!
विष्णु शंकर जैन ने दावा करते हुए कहा कि ASI को देवनागरी, तेलुगु और कन्नड़ लिपियों में शिलालेख मिले हैं. इन शिलालेखों में जनार्दन, रुद्र और उमेश्वर जैसे देवताओं के तीन नाम हैं. पश्चिमी दीवार हिंदू मंदिर का हिस्सा है. 17वीं शताब्दी में हिंदू मंदिर को तोड़ा गया और इसके विध्वंस किए हुए मलबे से ही वर्तमान ढांचे को बनाया गया. मंदिर के पिलर को रेस्क्यू किया गया है.
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर का ASI सर्वे कराया गया था. पिछले साल 18 दिसंबर को ASI ने जिला जज की अदालत में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. इसके बाद एएसआई सर्वेक्षण रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों सहित कुल 11 लोगों ने अदालत में आवेदन किया था. इस पर बुधवार 24 जनवरी 2024 को जिला कोर्ट ने सभी पक्षों को सर्वे रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT