IIT BHU की छात्रा से हैवानियत कर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में बिजी रहे आरोपी, गिरफ्तारी की इनसाइड स्टोरी
Varanasi News : IIT BHU कैंपस में 2 महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में 60 दिनों बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और…
ADVERTISEMENT
Varanasi News : IIT BHU कैंपस में 2 महीने पहले हुए गैंगरेप के मामले में 60 दिनों बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो महीने पहले हुए गैंगरेप (IIT BHU Gangrape Case) मामले में तीन आरोपियों कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी से संबंध होने और विपक्षी दलों के हमले के बाद पार्टी ने तीनों को निष्कासित कर दिया है.
दुष्कर्म के बाद कर रहे थे चुनाव प्रचार
इस मामले में पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने में 60 दिन लग गए. पुलिस ने उस बुलेट बाइक को भी कब्जे में ले लिया है, जिसके जरिए आरोपी कैंपस में पहुंचे थे. तीनों आरोपी वाराणसी के ही रहने वाले हैं. बता दें कि छात्रा के संग हुई घटना के बाद उमड़े छात्रों के आंदोलन के बाद पुलिस सक्रिय हुई थी. सूत्रों के मुताबिक़ तीनों आरोपी विधानसभा चुनाव प्रचार के बहाने मध्य प्रदेश चले गए थे और चुनाव ख़त्म होने के बाद लौटे हैं. सूत्रों के मुताबिक बड़ा अहौदा होने के कारण पुलिस आरोपियों पर सीधी कार्रवाई करने से कतरा रही थी.
IIT-BHU कैंपस में एक छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के करीब 60 दिनों के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अखिलेश यादव ने इन तीन आरोपियों के तार बीजेपी से जोड़ते हुए X पर जानिए क्या लिखा है।#IITBHU #Varanasi #Crime | @rajatabhinay pic.twitter.com/gpr8m5tT3r— UP Tak (@UPTakOfficial) December 31, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बेफिक्र घुम रहे थे आरोपी
जानकारी के मुताबिक़ बनारस में छात्रा के साथ हुई घटना में पुलिस द्वारा पुष्टि के बाद 60 दिन के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार किया इस दौरान आरोपी बेफिक्र होकर घूम रहे थे. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक उनको पूरा विश्वास हो गया था कि पुलिस उनके मामले में कार्रवाई नहीं करेगी, इसलिए तीनों आरोपी इस बीच विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश भी गए थे. जिसके बाद वह वापस आ गए थे. जिसके बाद छात्रों का BHU में लगातार प्रदर्शन जारी था. इधर, अपराध में उनकी संलिप्तता की पुलिस की पुख्ता पुष्टि के बाद आरोपियों कि गिरफ्तारी की जा सकी.
फूंक-फूंक कर कदम रख रही थी पुलिस
पुलिस इस पूरे ममाले पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही थी और शुरुआत में आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ तक नहीं की. इसी वजह से आरोपियों ने यह समझ लिया था कि उनको अब कुछ नहीं होगा. इसी वजह से आरोपी बेफिक्र होकर चुनाव में लग गए थे और अन्य कार्य कर रहे थे. जिसके बाद वापस आने पर पुलिस गिरफ्तारी कर सकी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT