काशी में बनेगा क्रिकेट स्टेडियम, लाइट्स होंगी त्रिशूल तो पवेलियन होगा डमरू जैसा, आएगा इतना खर्च

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 23 सितंबर को आ रहें हैं. इस दौरान पीएम मोदी हर बार की तरह पूर्वांचल और यूपी की जनता को सौगात देंगे. इसमें न केवल 16 मंडलों में 16 अटल आवासीय स्कूल का लोकार्पण होगा, बल्कि पूर्वांचल का पहला और यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी पीएम मोदी के हाथों होगा. पीएम मोदी वाराणसी में तीन घंटों से ज्यादा का वक्त बिताएंगे. इस दौरान वह वाराणसी के राजातालाब तहसली के अंतर्गत आने वाले गंजारी गांव में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही, वहीं गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर समेत कई ख्यातिलब्ध अतंरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी मौदूज रह सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी दौरे के दौरान बनारस सहित पूरे यूपी की जनता को लगभग एक हजार करोड़ रुपये की अलग-अलग दो योजनाओं की सौगात देंगे. इसमें 16 अटल आवासीय स्कूल का लोकापर्ण पीएम मोदी के हाथों होगा, बल्कि उससे पहले पीएम मोदी वाराणसी के राजातालाब तहसील के गंजारी गांव में जनसभा पहुंचकर वहीं से गंजारी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे.

स्टेडियम बनाने में आएगा इतना खर्चा

यह क्रिकेट स्टेडियम यूपी का तीसरा और पूर्वांचल का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा, जो दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा. 30.86 एकड़ जमीन पर तैयार होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जमीन किसानों से 121 करोड़ रुपयों में यूपी सरकार ने ली है, जिसे BCCI 330 करोड़ की लागत से बनवाएगा. जहां तक बनावट की बात है, तो स्टेडियम अपने आप में देश का ऐसा पहला स्टेडियम होगा, जो काशी और भोले नाथ से प्रेरित दिखेगा.

कुछ ऐसा दिखेगा स्टेडियम

क्रिकेट स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी, तो वहीं फ्लड लाइट त्रिशुलनुमा होंगी. पवेलियन डमरू की आकृति में तैयार किया जाएगा और आगमन के रास्ते विल्वपत्र की आकृति नजर आएगी. इनता ही नहीं 30 हजार लोगों की क्षमता वाले इस क्रिकेट स्टेडियम के दर्शनदिर्घा में बैठने की व्यवस्था गंगा घाट की सीढ़ियों जैसा होगी. यानी अत्याधुनिक के साथ ही काशी की संस्कृति और भोले की नगरी की झलक इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को पूरे देश में अलग स्थान देगी.

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि ‘पीएम मोदी के वाराणसी आगमन पर दो स्थानों पर कार्यक्रम है. पहला कार्यक्रम गंजारी क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास का है, जो गंजारी में होगा. दूसरा कार्यक्रम रुद्राक्ष ऑडिटोरियम में होगा जिसमें काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का समापन और पुरस्कार वितरण होना है. इसके अलावा वहीं पर यूपी सरकार के द्वारा 16 मंडलों में बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ भी होना है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वाराणसी पहुंचे सचिन तेंदुलकर

उन्होंने बताया कि वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी 10-12 की संख्या में मौजूद रहेंगे. इनमें मुख्य रुप से सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, कपिल देव, सुनील गावस्कर सहित अन्य को भी BCCI आमंत्रित कर रही है. क्रिकेटर्स की मौजूदगी में ही पीएम मोदी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. मंडलायुक्त ने आगे बताया कि स्टेडियम के शिलान्यास का कार्यक्रम एक घंटे का तो रूद्राक्ष का कार्यक्रम दो घंटों से ज्यादा का होगा. उन्होंने रोड शो के कयासों से इनकार कर दिया और बताया कि सिर्फ दो ही वेन्यू पर पीएम मोदी का वीजिट है और अन्य कोई भी कार्यक्रम नहीं है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT