ज्ञानवापी: हिंदू पक्ष ने तैयार की 274 पन्नों की खास रिपोर्ट, मंदिर के लिए दिए ये ‘सबूत’
हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब पेश करने के लिए हिंदू पक्ष ने 274 पन्नों की खास रिपोर्ट बनाई है. इस रिपोर्ट में सर्वे…
ADVERTISEMENT

हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब पेश करने के लिए हिंदू पक्ष ने 274 पन्नों की खास रिपोर्ट बनाई है. इस रिपोर्ट में सर्वे के दौरान कुंड के भीतर मिले कथित शिवलिंग पर भी हिंदू पक्ष ने अपने तर्क पेश किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मूल रूप से शिवलिंग के ऊपर के हिस्से में हीरे रखे जाते थे. वह जगह हीरे रखने की जगह थी. अब उसमें से हीरे हटा दिए गए हैं, लेकिन वो जगह वैसी की वैसी है.









