UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. यूपी 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. इस बीच बिजनौर में मतगणना स्थल से एक बड़ी खबर सामने आई. बिजनौर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता अग्रवाल मतगणना स्थल पर ही बेहोश हो गईं. प्रशासन ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर बेहोश प्रत्याशी ममता अग्रवाल को अस्पताल भिजवाया.
बिजनौर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता अग्रवाल मतगणना स्थल पर हुईं बेहोश। प्रशासन ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर बेहोश प्रत्याशी ममता अग्रवाल को अस्पताल भेजा। #NikayChunav #ResultsOnUPTak #VoteConuting #Bijnor pic.twitter.com/yBk2ie97BH
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 13, 2023
बता दें कि बिजनौर नगरपालिका चेयरमैन पद पर मुख्य मुकाबला बीजेपी, एसपी और बीएसपी के बीच ही है. हालांकि कांग्रेस भी यहां लड़ाई को में शामिल है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी यहां उम्मीदवार उतार कर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम के साथ ही 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतों के चुनाव की काउंटिंग हो रही है. यूपी निकाय चुनाव के फिलहाल जो शुरुआती रुझान सामने आ रहे हैं, उनमें भारतीय जनता पार्टी अभी तक सपा और बहुजन समाज पार्टी से काफी आगे चल रही है. यूपी की 17 नगर निगम में से 16 पर बीजेपी तो एक पर बसपा आगे है. नगर पंचायत की बात करें तो बीजेपी- 138, सपा- 73, बसपा- 35, कांग्रेस- 3 सीट पर आगे चल रही है.