इंजीनियर पूर्वी मेंहदी लगा नहाने गई, डेढ़ घंटे बाद बाथरूम का गेट तोड़ निकाली गई बॉडी, क्या हुआ था?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP News
UP News
social share
google news

UP News: 26 साल की पूर्वी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी. पूर्वी अपने पति आशीष के साथ नोएडा और गाजियाबाद में रहते थी. मगर कुछ महीने पहले पति आशीष काम के सिलसिले में फ्रांस चले गए. ऐसे में पूर्वी अपने ससुराल उज्जैन वापस आ गईं. वर्क फ्रॉम होम किया और फिर भोपाल आकर वहां की कंपनी में ही जॉब करने लगी. पूर्वी और आशीष की 11 महीने की बेटी भी थी. मगर अब पूर्वी अपनी मासूम बेटी और पति को छोड़ इस दुनिया से चली गई है. बता दें कि पूर्वी की मौत हो चुकी है और उसकी मौत ने सिर्फ उसके परिवार को ही नहीं बल्कि सभी को सन्न करके रख दिया है.

मेंहदी लगाकर नहाने गई मगर फिर उठी ही नहीं

पूर्वी के देवर की आने वाली 6 फरवरी के दिन शादी थी. इस शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं. पूर्वी के पति आशीष भी फ्रांस से लौट रहे थे. मगर अब इस परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिस परिवार में छोटी दुल्हन का प्रवेश होना था, उससे कुछ ही दिन पहले उसी घर से बड़ी दुल्हन की अर्थी उठी है. 11 महीने की बेटी को पता भी नहीं कि उसकी मां उसे छोड़कर हमेशा के लिए चली गई है तो वहीं फ्रांस से लौट रहा पति भी समझ नहीं पा रहा है कि आखिर किस्मत ने ये क्या कर दिया.

दरअसल देवर की शादी की तैयारियां के सिलसिले में पूर्वी ने बीते मंगलवार को अपने बालों में मेंहदी लगाई. इस दौरान पूर्वी छत पर चली गई और मेंहदी सुखाने लगी. थोड़ी देर बाद वह छत से नीचे आई और नहाने के लिए बाथरूम में चली गई. मगर फिर उसकी कोई आवाज ही नहीं आई.

डेढ़ घंटे तक बाथरूम से नहीं आई

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी को नहाने के लिए बाथरूम गए डेढ़ घंटा हो गया था. मगर वह वापस नहीं आई. परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने उसे आवाज दी. मगर अंदर से कोई आवाज नहीं आई. बाथरूम से किसी हलचल की भी आवाज नहीं आ रही थी. ऐसे में परिवार को शक हुआ.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिजनों ने बाथरूम के गेट को तोड़ा तो उनके होश उड़ गए. दरअसल पूर्वी बाथरूम में बेहोश पड़ी थी और उसकी नाक से खून बह रहा था. परिजन फौरन उसे अस्पताल लेकर गए. मगर डॉक्टरों ने पूर्वी को देखते ही मृत घोषित कर दिया. परिवार समझ ही नहीं पाया कि आखिर उनकी चहेती पूर्वी हो क्या हुआ. अब पूर्वी की अचानक यूं मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पूर्वी की मौत से उसके मायके और ससुराल में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

शव का हो रहा पोस्टमॉर्टम

बता दें कि पुलिस ने पूर्वी के शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएंगी.

पूर्वी की 11 महीने की बेटी का अगले महीने पहला जन्मदिन भी था. ऐसे में फरवरी का महीना परिवार के लिए काफी खास होने वाला था. छोटे बेटे की शादी थी तो वहीं मासूम का जन्मदिन था. दोनों की तैयारियां बड़े स्तर पर चल रही थी. मगर पूर्वी की मौत से सभी तैयारियां पर विराम लग गया है.

आखिर मौत हुई कैसे?

माना जा रहा है कि पूर्वी की मौत कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से हुई. मगर उससे हार्ट संबंधी कोई बीमारी नहीं थी. परिवार के भी किसी सदस्य तो दिल की बीमारी नहीं है. बाथरूम की जांच करने पर भी गीजर वगैरा में कोई समस्या सामने नहीं आई है. ऐसे में पूर्वी की मौत कैसे हुई, ये अभी तक रहस्य ही बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

(भोपाल से रविश पाल सिंह की रिपोर्ट)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT