‘मैं दुनिया से जा रही हूं…बच्चों का ख्याल रखना’ -पति को कॉल कर महिला ने लगाया मौत को गले

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के जीटा वन की एक सोसाइटी में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने सुसाइड से पहले अपने पति को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैं दुनिया से जा रही हूं, बच्चों का ख्याल रखना. पति से बात करने के बाद उसने फोन काट दिया और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि यह घटना सूरजपुर थाना क्षेत्र के जीटा 1 वन सेक्टर के एस प्लेटिनम सोसाइटी का है.

बता दें कि ग्रेटर नोएडा के जीटा-1 स्थित एस प्लेटिनम सोसाइटी निवासी महिला ने कानपुर में इंजीनियर पति को वीडियो कॉल कर कहा कि दुनिया से जा रही हूं, बच्चों का खयाल रखना.

ग्रेटर नोएडा के प्लेटिनम सोसाइटी निवासी रिया (30)नाम की एक महिला ने अपने पति अंश को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैं दुनिया से जा रही हूं, बच्चों का ख्याल रखना. पति ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन उसने पति की बिल्कुल नहीं सुनी. इसके बाद उसने सोसाइटी के अन्य लोगों को कॉल किया और उन्होंने डायल 112 पर इसकी सूचना दी. सूचना के बाद सूरजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दरवाजे का लॉक तोड़ा. इस दौरान पुलिस ने पाया कि महिला फंदे से लटकी हुई थी. आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं पति अंश ने महिला को बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन काट दिया. फोन काटने पर अंश घबरा गए और वापस कई बार कॉल की लेकिन फोन पर बात नहीं की. उन्होंने सोसाइटी की सिक्योरिटी को कॉल की लेकिन कॉल नहीं उठा. इसके बाद सोसाइटी में किराना स्टोर व्यापारी को कॉल कर घटना की जानकारी दी.

इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए सूरजपुर प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पति के अनुसार उनकी पत्नी पतले होने की दवा खा रही थी और वह डिप्रेशन का भी शिकार थी. वह स्लिम होने की हर्बल दवा खा रही थी. सूरजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 30 वर्षीय रिया नाम की एक महिला ने फ्लैट के अंदर पंखे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.आत्महत्या करने से पहले उनके द्वारा अपने पति को वीडियो कॉल की गई थी. इस मामले में पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग आया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी न मिलने पर शादी की रस्मों के बीच अचानक दूल्हा हुआ गायब

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT