आगरा में आज सुबह अचानक गायब हुआ ताजमहल! फिर तस्वीरों में सामने आई ये कहानी
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार सुबह अचानक ताजमहल गायब हो गया! दरअसल, ताजमहल की गायब होने की वजह यह थी कि उसे धुंध की चादर ने ढक लिया था.
ADVERTISEMENT
Agra Taj Mahal News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार सुबह अचानक ताजमहल गायब हो गया! दरअसल, ताजमहल के गायब होने की वजह यह थी कि उसे धुंध की चादर ने ढक लिया था. आज सुबह ताजमहल में धुंध की मोटी परत छा गई. धुंध की वजह से ताजमहल पूरी तरह से ढका हुआ हल्का हल्का सा दिखता रहा.
पर्यटकों के पहुंचने पर धुंध की वजह से मुख्य गुंबद दिखाई नहीं पड़ा. ताजमहल के बेहद नजदीक पहुंचने के बाद पर्यटक उसका दीदार कर सके. ताज व्यू प्वाइंट से धुंध की दीवार ताजमहल के सामने खड़ी रही. दीवार के बीच से ताजमहल का ऊपरी हिस्सा हल्का-हल्का सा दिखता रहा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कछपुरा में पहुंचे सैलानियों ने धुंध में हल्के से दिख रहे ताजमहल का कई ऐंगल्स से फोटो शूट किया. दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल की इमारत धुंध के बीच और सुंदर दिख रही थी. ताजमहल का ऐसा नजारा देखने को बहुत कम ही मिलता है. सर्दी के मौसम में धुंध के छाने पर कभी-कभी ऐसा नजर आता है.
ADVERTISEMENT