सुल्तानपुर: ट्रेनिंग में सो रहे पुलिसकर्मी से पूछी वजह, 25 रोटी वाला जवाब सुन सभी हैरान
सुल्तानपुर (Sultanpur news) में ट्रेनिंग के दौरान एक ट्रेनी पुलिसकर्मी (UP Police) को सोते हुए पाए जाने के बाद उससे स्पष्टीकरण मांगा गया. अब उसके…
ADVERTISEMENT
सुल्तानपुर (Sultanpur news) में ट्रेनिंग के दौरान एक ट्रेनी पुलिसकर्मी (UP Police) को सोते हुए पाए जाने के बाद उससे स्पष्टीकरण मांगा गया. अब उसके द्वारा लिखित में दिया गया स्पष्टीकरण सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जो भी इसे पढ़ रहा है वो दंग है. दरअसल ट्रेनी हेड कॉन्स्टेबल ने ट्रेनिंग के दौरान क्लासरूम में सोने की वजह हैवी डाइट को बताया. हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि उसने खाने में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खाया था जिससे उसे नींद आ गई.
बीते सोमवार को क्लॉस के दौरान हेड कांस्टेबल राम शरीफ सोते पाए गए थे. पीटीसी के टोली कमांडर ने हेड कांस्टेबल से सवाल किया था कि 10 अक्टूबर को क्लॉसरूम चलते समय आप सोते हुए पाए गए. यह कृत्य ट्रेनिंग सेंटर की मर्यादा को तार-तार करता है. यह घोर लापरवाही का प्रतीक है. इस संबंध में आप अपना स्पष्टीकरण दें. हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव ने अपने स्पष्टीकरण में जो लिखा उसे पढ़कर सभी हतप्रभ रह गए.
उन्होंने लिखा कि लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए वे पीटीसी सुल्तानपुर के लिए रवाना हुए थे. उन्हें यहां पहुंचने में काफी परेशानी हुई और वे थके-हारे शाम तक पीटीसी पहुंचे थे. हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव का कहना था कि शाम को सही भोजन नहीं मिलने के कारण उनका पेट नहीं भरा था, इसलिए सुबह के समय भोजन में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सब्जी खा लिया. इसके चलते उन्हें सुस्ती छा गई और वे सो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राम शरीफ ने भविष्य में इतना भोजन नहीं लेने की बात कहते हुए क्षमा करने की मांग की थी. आपको बता दें कि 97 बैच के हेड कांस्टेबल राम शरीफ यादव बीते 10 अक्टूबर 22 को लखनऊ से सुल्तानपुर के दादूपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल आये थे. जिसके बाद ये पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया.
ADVERTISEMENT
इस मामले में डीएसपी ट्रेनिंग लल्लन यादव का कहना है कि “पत्र के वायरल होने के बाद राम शरीफ की पेशी हुई थी जिसपर उन्होंने लिखित में दिया है कि उनकी पेशी हुई है. वो खुद ही लिखकर दिए हैं कि हमारे नाम को बदनाम किया जा रहा है. ऐसी कोई बात नहीं है. ये मैसेज जो वायरल हुआ है जो गलत हुआ है. किसी ने मजाक में किया है.”
डीएसपी आगे कहते है कि “वायरल कोई हंसी मजाक में किया है ऐसी कोई बात नही है उसकी जांच करा ली गयी है. मैं खंडन कर रहा हूं कि इस तरह की कोई बात नहीं है. हम लोग इस वायरल पत्र का जवाब अपने एडीजी ट्रेनिंग को लिखकर देंगे.”
ADVERTISEMENT
राम शरीफ के इस पत्र पर अधिकारी चाहे जो जवाब दें, लेकिन इस पत्र की चर्चा सोशल मीडिया पर लगातार जारी है.
गोरखपुर: दीवान ने अपने ही थाने से 17 मोटरसाइकिलें करा दी चोरी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
ADVERTISEMENT