रायबरेली में एक घर से मिले 4 शव, डॉक्टर ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी
रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर से एक दर्दनाक वाक्या सामने आया है. आरोप है कि यहां रेल कोच फैक्ट्री में तैनात एडिशनल डिवीजनल मेडिकल अफसर अरुण सिंह ने अपनी पत्नी अर्चना, बेटा आरव और बेटी अदिवा की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT

Raebareli News: रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के आवासीय परिसर से एक दर्दनाक वाक्या सामने आया है. आरोप है कि यहां रेल कोच फैक्ट्री में तैनात एडिशनल डिवीजनल मेडिकल अफसर अरुण सिंह ने अपनी पत्नी अर्चना, बेटा आरव और बेटी अदिवा की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रेलकोच आवासीय परिसर के भीतर एक साथ चार मौतों से हड़कंप मच गया है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि डॉक्टर मिर्जापुर के रहने वाले अरुण कुमार डिप्रेशन के मरीज थे. बाकी की चीजें पोस्टमॉर्टम के बाद ही साफ होंगी.









