वाराणसी में PM मोदी ने रोड शो में एंबुलेंस को दिया रास्ता, साइड करवाया अपना काफिला
Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. पीएम मोदी ने रविवार को…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं. पीएम मोदी ने रविवार को वाराणसी में भव्य रोड शो किया. इस दौरान उनके काफिले ने एक एंबुलेंस को रास्ता दिया. वाराणसी के अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम वाराणसी और पूर्वांचल के लिए करीब 19 हजार करोड़ रुपए से अधिक की 37 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो के दौरान एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोका।#Varanasi #PMModi #RoadShow #UttarPradesh pic.twitter.com/s2rk5DdVam
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 17, 2023
वहीं रविवार दोपहर करीब तीन बजे वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं. इसी दौरान रोड शो के पीछे से आ रही एंबुलेंस को पीएम का काफिला रोक कर रास्ता दिया गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी की दौरे के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए वराणसी के मंडालायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि, ‘लगभग 19154 करोड़ की 37 परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास पीएम मोदी जनसभा स्थल पर करेंगे. साढ़े 12 हजार करोड़ के 23 परियोजनाओं का लोकार्पण जबकि छाढे 6 करोड़ 14 परियोजनाओं का पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे.’ वहीं सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने बताया कि व्यापक सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. पीएम मोदी का दो दिन का दौरा है. उन्होंने बताया कि हेडक्वार्टर से भी फोर्स मांगी गई थी जो मिल चुकी है और उनकी ड्यूटी भी निर्धारित हो चुकी है.
ADVERTISEMENT