नोएडा में गार्ड से फिर बदसलूकी, नशे में धुत्त लड़कियों का हाई वॉल्टेज ड्रामा, केस दर्ज

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा की हाईराइज़ सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी के मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले कुछ महिनों में एक के बाद एक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. वहीं ताजा मामला सेक्टर 121 स्थित अजनारा होम्स सोसायटी (Ajanara Homes Society) का है. बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की. इतना ही नहीं, 3 लड़कियों ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा किया.

जानकरी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 121 स्थित अजनारा होम्स 121 के गेट पर गार्ड पंकज ड्यूटी कर रहा था. देर रात सोसायटी की ही तीन लड़कियां नशे की हालत में सोसायटी पहुंची. गाड़ी पर स्टिकर न होने के कारण गार्ड ने टोका तो लड़कियां भड़क गई. नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड का गिरेबान पकड़ बदसलूकी शुरू कर दी.

लड़कियों ने नशे के हालात में गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी, अन्य गार्ड्स ने लड़कियों को जब समझाने का प्रयास किया तो उनके सामने भी तीनों लड़कियों ने हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. गार्ड के शिकायत के आधार पर थाना फेस 3 पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो लड़कियों का चालान काटा है, वहीं एक लड़की अभी फरार है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एडिशनल डिसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां ने जानकारी देते हुए बताया कि अजनारा होम्स सोसायटी में कुछ महिलाओं द्वारा देर नशे की हालत में गार्ड के साथ बत्तमीजी की गई थी. शिकायत के आधार पर महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि नोएडा में किसी गार्ड से बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले पेशे से वकील भव्या रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करती नजर आ रही थी. वहीं गुरुग्राम की एक सोसायटी में 39 साल के शख्स पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था.

मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी गंभीर, अस्पताल ने जारी किया ताजा हेल्थ बुलेटिन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT