मेरठ: कोरोनाकाल में मदद देकर 400 लोगों का धर्म परिवर्तन! मामले में अब तक 8 गिरफ्तार

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मेरठ में लालच देकर जबरन 400 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. वहीं धर्म परिवर्तन के आरोप में नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने रविवार को चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार, अब तक इस मामले में कुल आठ आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ताओं के अनुसार कुछ लोगों ने क्षेत्र में रहने वाले गरीबों को कोरोना वायरस महामारी के दौरान कुछ वित्तीय सहायता दी थी और बाद में आरोपियों ने इन लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला.

बता दें कि शनिवार को सैकड़ों की संख्या में इलाके के लोग मेरठ के एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे और उन्होंने लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था. एसएसपी के नाम दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप है कि लालच देकर कुछ लोग उन्हें क्रिश्चियन बनने के लिए मजबूर कर रहे हैं.धर्म परिवर्तन करने उन्हीं वालों ने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां बाहर करने के लिए मजबूर किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक मलिन बस्ती मंगतपुर इलाके के लोग एक बीजेपी के स्थानीय नेता के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस पहुंचे. बस्ती के अधिकतर लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं. बेहद गरीब तबके से ताल्लुक रखने वाले लोग कोरोना काल ऐसे लोगों के संपर्क में आ गए जो गैरकानूनी तरीके से धर्म परिवर्तन करवाते हैं. 

आरोप है कि धर्म परिवर्तन पहले तो इन्हें रुपए और खाने का लालच दिया गया. जिसके बाद अब आरोप यह है कि यह लोग उनके घरों से हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति बाहर करने की बात कर रहे हैं. साथ ही मजबूर कर रहे हैं कि ईसाई धर्म को पूरी तरह से अपनाया जाए. आरोप है कि इलाके के 400 लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया जा रहा है. इलाके में एक अस्थाई रूप से चर्च भी बना दिया गया है.

भाषा इनपुट के साथ

ADVERTISEMENT

आगरा के होटल से दो विदेशी युवतियां गिरफ्तार, दिल्ली के पते पर बना रखा था फर्जी आधार कार्ड

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT