महोबा में रफ्तार का कहर, हाईवे पर मस्जिद में घुसा कंटेनर पलटा, चालक की मौत, 35 भैंसें मरीं
UP के महोबा जिले भयानक कोहरे और तेज ठंड के बीच तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां मवेशियों से भरा तेज रफ्तार…
ADVERTISEMENT

UP के महोबा जिले भयानक कोहरे और तेज ठंड के बीच तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां मवेशियों से भरा तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर मस्जिद से जा टकराया. इस हादसे में कंटेनर के पलट जाने से कंटेनगर के क्लीनर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है. कंटेनर में भरे हुए 35 जानवरो की भी मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायलों को झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है.









