हरदोई: छत पर सो रहे लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, 15 घायल, पूरे गांव में दहशत
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक तेंदुए की दहशत से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा…
ADVERTISEMENT
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार शाम से शुक्रवार सुबह तक तेंदुए की दहशत से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. वन विभाग और पुलिस अधिकारियो के तेंदुए को पकड़ने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को ख़त्म किया. बता दें कि गुरूवार शाम को तेंदुए ने खेत की रखवाली कर रहे किसानों पर हमला करने के बाद एक घर में घुसकर महिलाओं और पुरुषों पर हमला कर दिया. जबकि मध्य रात्रि बाद भी छत पर सो रहे छह लोग तेंदुए के हमले से घायल हुए है.
दर्जन भर लोगों को घायल कर चुका है तेंदुआ
तेंदुए के हमले में अबतक पंद्रह लोग घायल हो गए हैं , जिनमें दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सुबह काम्बिंग के बाद वन विभाग की टीम मौके से नदारद होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था. फिलहाल तेंदुए को जल्द पकड़े जाने का दावा प्रसाशन कर रहा है. सांडी थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर सड़क पर जाम मुरौली कठेरियान के ग्रामीणों ने गुरूवार शाम से गांव में घुसे तेंदुए को शुक्रवार दोपहर तक न पकड़े जाने और मौके से वन विभाग की टीम के लापता होने के बाद लगाया है. दरअसल, गुरूवार को गांव में ग्रामीणों ने अपने मोबाइल कैमरे में तेंदुए की तस्वीरें कैद की थी. जिसने गांव के बाहर खेत की रखवाली कर रहे किसानों पर हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से अपने खेत मे पिपरमेंट की रखवाली कर रहे भगवान शरण और गोविंद घायल हो गए. किसानों पर हमला करने के बाद तेंदुआ गांव में परशुराम के घर में घुस गया जहां तेंदुए ने रामलड़ैती,ऊषा, राखी और रामबाबू पर हमला कर दिया. जिसके बाद मध्यरात्रि बाद भी तेंदुए ने घर की छत पर सो रहे लोगों पर हमला करके आधा दर्जन लोगो को घायल कर दिया.
तेंदुए के लिए पीलीभीत से बुलाई गई टीम
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम कल रात से मौके पर थी. लेकिन तेंदुए की गांव में कोई सही लोकेशन नहीं मिलने के बाद वन विभाग की टीम की लापता होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी और वन विभाग के अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को तेंदुए को पकड़े जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों से सड़क जाम खत्म किया. पुलिस और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया गांव से लेकर खेत में तेंदुए की तलाश की जा रही है और लखनऊ और पीलीभीत से टीम बुलाई गयी है. तब तक स्थानीय वन कर्मी गांव में मौजूद है और तेंदुए की तलाश की जा रही है. फिलहाल मध्यरात्रि के बाद से दोपहर तक तेंदुए के बारे में कोई जानकारी वन विभाग को नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT