सास और दामाद की लड़ाई सुलझाने बच्चा लेकर पहुंची बेटी, फिर वो हुआ जो जिंदगी भर का दे गया दर्द

अखिलेश कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में सास और दामाद के बीच हुए विवाद की कीमत मासूम को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल सास और दामाद के बीच विवाद हो रहा था. बीच बचाव करने के लिए बेटी आ गई. इसी दौरान उसका 15 दिन का मासूम जमीन पर गिर गया. मासूम को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

15 दिन पहले ही हुआ था बेटे का जन्म

दरअसल मामला पिपरी थाना के गेरिया खालसा गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले रवि पुत्र मुन्नू लाल मेहनत मजदूरी करता है. बताया जा रहा है कि उसे शराब पीने की लत भी थी. रवि की पत्नी चमेली ने 15 दिन पहले एक बेटे को जन्म दिया. बताया जा रहा है कि जन्म के बाद से ही मासूम की तबियत खराब रहने लगी थी. रवि अपने बच्चे का इलाज करवा रहा था.

चमेली देवी के मुताबिक, मंगलवार को शाम में पति रवि शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. इसके बाद सास की रवि से शराब पीने को लेकर बहस हो गई. इस बात को लेकर सास और दामाद में विवाद हो गया. दोनों के बीच झगड़ा शांत करने के लिए रवि की पत्नी अपने मासूम बच्ची को गोद में लेकर वहां पहुंची. बताया जा रहा है कि इसी दौरान धक्का-मुक्की में महिला की गोद से बच्चा जमीन पर गिर गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इलाज के दौरान हो गई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, परिजन फौरन मासूम को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई. मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि परिजनों ने मासूम को दफना दिया है और उसका अंतिम संस्कार कर दिया है. 

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामे पर एएसपी समर बहादुर ने बताया, “थाना पिपरी क्षेत्र में एक तहरीर आज महिला ने दी. महिला ने बताया कि उसके बच्चे की मौत हो गई. इस संदर्भ में किसी की कोई गलती नहीं है महिला ने बताया कि.दुर्भाग्यवश यह घटना उसके पति के हाथों से हुई है. इसमें किसी का दोष नहीं है. विभागीय रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT