विदाई से पहले साली ने दूल्हे से पूछ लिया देश के पीएम का नाम, फिर जो हुआ, आपका सिर चकरा जाएगा
Ghazipur News: दूल्हा-दुल्हन और शादी, इनको लेकर आपने कभी ना कभी अजीबो-गरीब खबरें जरूर सुनी होगी या पढ़ी होगी. हर दिन दूल्हा-दुल्हन को लेकर तमाम…
ADVERTISEMENT
Ghazipur News: दूल्हा-दुल्हन और शादी, इनको लेकर आपने कभी ना कभी अजीबो-गरीब खबरें जरूर सुनी होगी या पढ़ी होगी. हर दिन दूल्हा-दुल्हन को लेकर तमाम तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. मगर कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जो हैरान कर देती हैं. दरअसल आज हम भी आपको दूल्हा-दुल्हन को लेकर एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसने सुन आप हैरान भी होंगे और आप सन्न भी रह जाएंगे.
दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शादी के बाद विदाई की तैयारियां थी. खिचड़ी की रस्म अदा की जा रही थी. दूल्हा अपनी दुल्हन को ले जाने के लिए तैयार था. मगर तभी दूल्हे की साली ने उससे एक सवाल पूछ डाला और हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल दूल्हे की साली ने उससे देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया और दूल्हा देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया. फिर दुल्हन के परिजनों ने उसकी शादी दूल्हे के छोटे भाई से करवा दी. मगर ये कहनी यहीं खत्म नहीं हुई. आगे भी इसमें एक नया मोड़ सामने आया.
दूल्हा निकला मंदबुद्धि
मिली जानकारी के अनुसार, सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी शिव शंकर की शादी बीते 11 जून को करंडा थाना के बसंत पट्टी गांव निवासी एक युवती से हुई. बारात दुल्हन के गांव गई. रात को शिव शंकर की शादी रीति-रिवाज के साथ युवती से करवाई गई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह खिचड़ी की रस्म अदा करने के दौरान एक साली ने दूल्हे से देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया. मगर दूल्हे शिव शंकर देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया. दूल्हे से बात करने के बाद लड़की वालों ने दावा किया कि लड़का मंदबुद्धि है.
दूल्हे के छोटे भाई से करवा दी शादी
लड़के के पिता राम अवतार का आरोप है कि लड़की वालों ने बड़े बेटे को हाफ माइंड बता दिया और असलहे के दम पर छोटे बेटे के साथ शादी करवा दी, जबकि अभी उसके छोटे बेटे की उम्र भी कम है. लड़के के पिता के मुताबिक, फिर भी वह लोग शादी को मानकर दुल्हन को घर ले आए.
ADVERTISEMENT
अब आया नया मोड़
मामले में नया मोड़ तब आया जब लड़की पक्ष के लोग बेटी के ससुराल आकर बेटी को जबरन ले जाने लगे. इसके बाद लड़की के ससुर ने पुलिस को फोन किया. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों को सैदपुर थाना बुलाया गया.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष वंदना सिंह ने कहा, ‘किसी की तरफ से कोई शिकायती पत्र नहीं मिला था, लड़की पक्ष की शिकायत पर पुलिस लड़के को थाने ले आई थी. फिर दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत करके मामले को सुलझा लिया है. लड़के को भी छोड़ दिया गया है.’ फिलहाल क्षेत्र में इस शादी की चर्चा बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT