फतेहपुर: हाइवे पर पलटा मछलियों से भरा ट्रक, ग्रामीणों में लूटने की मच गई होड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार एक बड़ा हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. इस हादसे में हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. बता दें कि ट्रक में मछलियां लदी थीं, जो पश्चिम बंगाल जा रही थीं. हादसा फतेहपुर के थरियांव थाने के हसवा चौकी के पास हुआ.

बता दें कि हादसे के बाद ग्रामीणों में मछलियां उठाने की होड़ मच गई. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है.

बता दें कि फतेहपुर जिले के थरियांव थाने के नेशनल हाईवे के हसवा पुलिस चौकी के नजदीक मछली से लदा तेज रफ्तार ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के वक्त ट्रक में 6 लोग सवार थें, जिसमें से तीन लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब मछलियों से लदा ट्रक पश्चिम बंगाल से झांसी जा रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं नेशनल हाईवे-2 के पास अचानक से एक गाड़ी सामने आ जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों की बता दें कि हादसे के बाद ग्रामीणों में मछलियां उठाने की होड़ मच गई.

नेता जी के विचारों के लिए शिवपाल यादव को देनी होगी कुर्बानी – पप्पू यादव ने कह दी बड़ी बात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT