संभल: सपा विधायक के बेटे ने अपने कार में लगाए थे दो हूटर, पुलिस ने काटा 10 हजार का चालान
उत्तर प्रदेश पुलिस की हूटर के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस गाड़ियों पर लगे हूटर को उतरवा रही है और उनपर चालान भी कर…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश पुलिस की हूटर के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस गाड़ियों पर लगे हूटर को उतरवा रही है और उनपर चालान भी कर रही है. वहीं संभल के सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल की लग्जरी कार का चालान किया. पुलिस ने युवा सपा नेता की लग्जरी पर लगे हुए दोनो हूटर को उतरवाकर 10 हजार का चालान किया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने भाजपा नेता की गाड़ी पर भी चालान किया था.









