बुंदेलखंड एक्प्रेस वे पर युवकों ने शराब के नशे में किया हंगामा, वीडियो वायरल, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश को कुछ ही महीनों पहले नए एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली थी. इटावा से चित्रकूट तक 294 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश को कुछ ही महीनों पहले नए एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली थी. इटावा से चित्रकूट तक 294 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. वहीं आज PM मोदी और CM योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर कुछ अराजक तत्वों शराब के नशे जश्न मनाते और हुलड़बाजी करते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
फिलहाल वीडियो वायरल होते ही बांदा पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल एक वीडियो आज दोपहर से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर स्कोर्पियो खड़ी कर कुछ युवक गाने में डांस करते नजर आ रहे हैं. ये युवक शराब के नशे में धुत भी नजर आ रहे हैं. डांस कर रहे साथियों ने इसका वीडियो भी बनाया. शराबी युवक “अपनी तो जैसे तैसे, सात समंदर पार” गाने में डांस करते हुए यह भी कह रहे कि बहुत गजब की लोकेशन है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
युवकों ने शायद इतना नशा कर रखा था कि ये वो भूल गए कि एक्सप्रेस वे है कोई भी हादसा हो सकता है.
वहीं इस वायरल वीडियो पर बांदा के डीएसपी अम्बुजा त्रिवेदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में कुछ युवक शराब के नशे में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस घटना को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
योगी 2.0 के 6 महीने: यूपी सरकार का दावा- जो कहा वो करके दिखाया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT