भदोही में पुलिस को मिले 13 किलो के गोल्ड बिस्किट, इतने करोड़ है कीमत, जानिए ये पूरा मामला
भदोही में पुलिस को 13 सोने के बिस्किट मिले हैं. पुलिस ने जब इन्हें अपने कब्जे में लिया तो इसकी कीमत जानकर वह भी चौंक गए. फिलहाल ये मामला वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT
Bhadohi News: भदोही पुलिस ने तस्करी कर ले जाए जा रहे 13 किलो से अधिक गोल्ड बिस्किट बरामद किए हैं. इसी के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से एक आरोपी फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी एक कार से गोल्ड बिस्किट को ले जा रहे थे.
इस दौरान पुलिस ने इनका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को अपने पीछे आते देख तीनों कार छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो 2 आरोपी पकड़े गए. जांच की गई तो इनके पास से सोने के बिस्किट बरामद हुए. इन बिस्किटों की कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
13 किलों के गोल्ड बिस्किट
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बीते शुक्रवार सूचना मिली कि एक कार से तीन व्यक्ति सोने की तस्करी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग और बैरियर लगा दिए. इस दौरान पुलिस को एक कार दिखी. कार में तीन लोग सवार थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कार का पीछा करने की कोशिश की. मगर पुलिस को आते देख कार सवाल कार छोड़कर फरार हो गए. मगर रास्ते में ही पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ लिया. एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने जब तलाशी ली तो इनसे पास से 12 सोने के बिस्किट निकले. इनकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अब इस मामले में आगे की कार्रवाई डीआरआई करेगी. बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपी राहुल और दीपक महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. जबकि तीसरे फरार आरोपी विट्टल की तलाश की जा रही है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर एसपी भदोही मीनाक्षी कात्यायन ने बताया, “13 अक्टूबर को शाम सूचना मिली की कार में 3 लोग सवार हैं और सोने की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही भदोही पुलिस को अलर्ट किया गया. चेकिंग के दौरान कार की पहचान कर ली गई. इस दौरान गाड़ी में सवार तीन लोग गाड़ी को छोड़ भाग निकले. तलाशी अभियान के दौरान 2 को पकड़ लिया गया. इनके पास से 13 किलो की गोल्ड बिस्किट बरामद की गई हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT